पाकिस्तान नहीं सुधरा तो 10 टुकड़े होंगे- राजनाथसिंह | Pak conspiring to divide India: Rajnath Singh

2019-09-20 0

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू और कश्मीर के कठुआ में शहीदी दिवस के मौके पर भारत को धार्मिक आधार पर बांटने के लिए पाकिस्तान पर 'षड्यंत्र' रचने का आरोप लगाते हुए कि कहा कि वो भारत को तोड़ने में सफल नहीं होगा। सभी भारतीय भाई हैं, चाहे वे हिन्दू मां की कोख से पैदा हुए हों या मुस्लिम मां की कोख से। उन्होंने कहा कि भारत के अलावा विश्व में कहीं भी इस्लाम के 72 फिरके शांतिपूर्ण तरीके से साथ नहीं रहते।

इतना ही नहीं, राजनाथ ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि अभी तो पाकिस्तान के 2 ही टुकड़े हुए हैं और अगर वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो शायद उसके 10 टुकड़े हो जाएं। उन्होंने कहा कि भले ही पाकिस्तान ने 4-4 बार हिन्दुस्तान पर हमला किया हो लेकिन हर बार भारत के जवानों ने उसके दांत खट्टे कर दिए हैं।